घरों एवं प्रतिष्ठानों में फहराएं केसरिया ध्वज: मनोज – रामजानकी मंदिर पक्का तालाब से चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी न होने पर जताई नाराजगी

 

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक में सर्वप्रथम दुर्घटना में मौत के गाल में समाने वाले एसआई को जहां दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई वहीं नवरात्र व नवसंवत्सर पर अपने घरों व प्रतिष्ठानों में केसरिया ध्वज फहराए जाने की अपील की गई। बैठक में पक्का तालाब स्थित रामजानकी मंदिर में चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी न होने पर नाराजगी का इजहार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राम गोपाल शुक्ल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र पर्व व नवसंवत्सर पर सभी सनातन धर्मी अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर केसरिया ध्वज लहराकर नवसंवत्सर का स्वागत करें। उन्होने पिछले दिनों पक्का तालाब के रामजानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों को अभी तक न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। निर्णय लिया गया कि मूर्तियां न मिलने पर छह अप्रैल को एसपी से मिलकर घटना का पर्दाफाश करने की मांग की जाएगी। बैठक में स्वामी राम आसरे आर्य, करन सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, गया प्रसाद, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, ऊषा सिंह, कमलेश कुमारी, रीता देवी, संगीता गुप्ता, सूरजबली गौतम भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.