अग्निकांड पीड़ितों की यूथ आइकान ने की सहायता

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के मीरमऊ गांव मे शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से लगभग सत्रह परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। पीड़ितों की सहायता के लिए शुक्रवार को यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने हाथ बढ़ाया और सभी को खाद्य सामग्री के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक क्षति को कम करने के लिए होम्योपैथिक औषधी का भी वितरण किया।
बताते चलें कि मीरमऊ गांव में शार्ट सर्किट के कारण कई घरों में आग लग गई थी। आग जब तक बुझाई जाती तब तक लगभग 17 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। भाजपा नेता मनोज मिश्रा ने अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को दी। जानकारी मिलते ही यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आए और शुक्रवार को गांव पहुंचकर उन्होने सभी लोगों को खाद्य सामग्री में लाई, गुड़ नमकीन, बिस्कुट, ब्रेड, चना के अलावा कपड़े, चादर, जूते, चप्पल का वितरण किया। इतना ही नहीं उन्होने होम्योपैथिक ओषधि भी बांटी। डा. अनुराग ने जिले के समाजसेवियों का आहवान किया कि वह पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आएं। इस मौके पर मनोज मिश्रा के अलावा जीतू जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.