फतेहपुर। अप्रैल माह के पहले दिन ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गर्मी के दिनों में इंसानों के साथ-साथ पशु एवं पक्षियों मंे पानी की दरकार बढ़ जाती है। युवा विकास समिति ने एक नई पहल की शुरूआत शुक्रवार को की। समिति की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बाकरगंज चौकी इंचार्ज ने चौकी के सामने हौदे में पानी भरकर लोगों को संदेश देने का काम किया।
बाकरगंज चौकी इंचार्ज ने चौकी के सामने हौदा रखवाया और उसमें पानी भरकर संदेश दिया कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है। हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, आफताब, रूपम मिश्रा उपस्थित रहे।