आमेर थाना इलाके में एक बार फिर से मंदिर में मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया है। इसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया। घटना आमेर के मेहंदी का बास में नाकु बावड़ी स्थित शिव मंदिर की है। जहां सुबह मंदिर में मूर्तियां टूटी हुई मिलीं। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आमेर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
वहीं, मंदिर में मूर्तियां खंडित होने से इलाके में रहने वाले लोगों में रोष है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। आमेर थाने के सीआई शिवनारायण यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित मेहंदी का बास में नाकु बावड़ी स्थित शिव मंदिर में मूर्तियां खंडित की गई थीं। फिलहाल कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों का आरोप- शराब पीकर उपद्रव करते हैं लोग
ग्रामीणों का आरोप है कि बावड़ी के आसपास रात को पुलिस गश्त नहीं होने के कारण यहां पर असामाजिक लोग एकत्रित हो जाते हैं। यहां बैठ कर ये लोग शराब पी कर उपद्रव करते हैं। यहां अगर नियमित रूप से पुलिस गश्त हो जाए तो बदमाश यहां पर आना बंद कर देंगे।