स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों का प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ

 

फतेहपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैराकी, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स बैडमिंटन, टीटी व जिम का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिला क्रीङा अधिकारी ने इच्छुक लोगों से अपनी पसंद के खेलों में प्रवेश लेने की अपील किया।
शहर के शांतीनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक अप्रैल से शुरू हुए सत्र में खिलाड़ियों व खेल में रुचि रखने वाले के लिए तैराकी, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स बैडमिंटन, टीटी व जिम का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियाम में खेलों का प्रशिक्षण शुरू होने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर देखने को मिली। जिला क्रीङा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शरीर के विकास एवं बच्चों की प्रतिभा को निखारने वाले सभी खेलों के प्रशिक्षण के लिए अप्रैल सत्र में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है। उन्होने बताया कि खेलों के प्रशिक्षण के लिए बच्चे व बच्चियों की आयु न्यूनतम 6 वर्ष निर्धारित है। उन्होने लोगों से अपने बच्चों के शारीरिक विकास उनकी प्रतिभा को आयाम देने के लिए उनकी रुचि के अनुसार खेलों के प्रशिक्षण में प्रवेश लेने का आह्वान किया है। उन्होने बताया कि निर्धारित शुल्क अदा कर खेलों में प्रवेश लिए जा सकते हैं। जिनका प्रशिक्षण सुबह 6.30 से 8.30 व शाम 3.30 से 6.30 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.