फतेहपुर। चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन रहा। मार्गों पर जहां श्रद्धालुओं की चहलकदमी देखी गई वहीं घरों के साथ-साथ मंदिरों पर भी श्रद्धालुआंे का तांता लगा रहा। मंदिरों में भक्तों ने मां शैलपुत्री का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। सुबह-शाम दोनों पहर भक्त मां की भक्ति में तल्लीन रहे। मां के जय-जयकार से मंदिर प्रांगण गूंजते रहे।
नवरात्रि के प्रथम दिन मॉ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। बताते है कि मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप का विशेष महत्व है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री कहलाती हैं। कलश स्थापना के साथ ही इनकी पूजा-अर्चना की गई। मॉ के इस स्वरूप के दर्शन पूजन को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। ग्रामीणांचलों में पूजा अर्चना व आराधना के साथ भक्तों ने मां के दर्शन किए। दर्शन के लिए महिलाओं की अलग व पुरूषों की अलग-अलग लाइने लगीं रहीं। मन्नत मानने वाले भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरित किया। वहीं व्रत रखने वाले भक्तों ने पूरी आस्था के साथ मां की आराधना की। साथ ही ढोलक की थाप व मंजिरों की धुन में भक्तों ने देवी गीत गाकर मां की पूजा अर्चना कर उन्हे नमन किया।