पंचायत भवन अधूरे, ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

 

खागा/फतेहपुर। विकास खंड ऐरायां के ग्राम पंचायत पुरईन में बन रहा पंचायत भवन अधूरा है। 17 लाख 85 हजार कीमत की लागत से बन रहे पंचायत भवन के अधूरे होने से ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि जरूरी कागजात मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए पंचायत भवन सहायक की नियुक्ति भी की गई है, बावजूद इसके पुरईन गांव में प्रधान दयाराम मौर्य द्वारा बनवाया जा रहा पंचायत भवन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत भवन बनवाने के लिए अभी तक शासन से धन मुहैया नहीं करवाया गया है। जिसके चलते पंचायत भवन अभी अधूरा पड़ा हुआ है। पंचायत सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक जितना भी काम हुआ है वो सब फर्म से उधार लेकर किया गया है। आए दिन फर्म वाले पैसे के लिए ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं। उनको पैसा न दे पाने के कारण काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। शासन से जो भी बजट आया था, वो सब खर्च हो चुका है, जिसकी वजह से भुगतान नहीं हो पा रहा है। इतनी समस्या होने के कारण प्रधान से कहकर काम बंद करवा दिया है। जब तक भवन के लिए पैसा अवमुक्त नहीं होगा तब तक काम बंद रखा जाएगा। अधूरे पड़े पंचायत भवन के मामले में एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव ने बताया कि ऐरायां ब्लाक में पुरईन और इजूरा खुर्द में पंचायत भवन अधूरे हैं। बजट न होने के कारण काम बंद है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.