कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का आज होगा जनपद आगमन – जनपद सीमा छिवली नदी से लेकर कई स्थानों पर होगा स्वागत – जिले के कई नेताओं से करेंगे भेंट

फतेहपुर। प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान का कल (आज) जिले में प्रथम आगमन होगा। जिले की सीमा छिवली नदी से लेकर कई स्थानों पर उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इतना ही नहीं वह जिले के कई नेताओं से उनके आवास जाकर भेंट भी करेंगे।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कल (आज) प्रातः आठ बजे किदवई नगर स्थित अपने आवास से कार द्वारा फतेहपुर के लिए निकलेंगे। 8.40 बजे जनपद सीमा छिवली नदी पर भाजपाईयों द्वारा उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मौहार स्थित एक होटल में भी स्वागत होगा। मुरादीपुर में प्रधान विनोद विश्वकर्मा से कैबिनेट मंत्री भेंट करेंगे। मलवां कस्बे में वीरू सिंह से भेंट करके शहर पहुंचेंगे। जहां जीटी रोड स्थित धर्मकांटा के समीप, दिल्ली दरबार होटल, सर्किट हाउस व ज्वालागंज चौराहे पर भी उनका स्वागत होगा। इसके बाद वह थरियांव कस्बा पहुंचेंगे। जहां केके सिंह के पुत्र नितिन सिंह के आवास जाएंगे। इसके बाद खागा कस्बा में अन्नू कटियार, विजयीपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य इकौरा लल्लन सिंह, रक्षपालपुर चौराहा पर गोरेलाल पटेल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद धाता ब्लाक में बैठक आयोजित करेंगे। यहां से वह असोथर जाएंगे। फिर मुख्यालय आकर बीजेपी कार्यालय में आकर कार्यकर्ताओं से भेंट करके नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद देर शाम कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.