गड्ढे मे डूबने से दो बच्चों की मौत मिट्टी की अधिक खुदाई से खेत बना तालाब . ब्यूरो मुन्ना बक्श

 

गुरेह/ बाँदा ।देहात कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरेह के रामगुलाम पुरवा मे मिट्टी खुदाई की वजह से बने बड्ढाध् तालाब में दो बच्चे डूब गये गौरतलब है कि तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण से लगभग 1 घंटे के बाद गोताखोरो की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। एक मृतक बच्चे का नाम मुन्नू पुत्र पक्कू उम्र 14 वर्ष तथा दूसरे का नाम धीरू पुत्र बिंदा उम्र 12 वर्षीय दोनों किशोर निवासी ब्रंची का पुरवा देहात कोतवाली थाना जमालपुर जानकारी के मुताबिक अजीत सिंह के खेत में मिट्टी खुदाई की वजह से तालाब गहरा हो गया है उसी तालाब मे भैंसे धोने आए थे तीन लड़के जिसमें 1 लड़के को स्थानीय लोगों ने बचा लिया दो बच्चे घंटे भर से ज्यादा समय तक डूबे रह गये जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गयी
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया
जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया है।
देहात कोतवाली अन्तर्गत रामगुलाम पुरवा थाना कोतवाली देहात अंतर्गत गुरेह गांव में दो बच्चों कि गहरे गड्ढे में डूबने से मृत्यु के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ;सीण्ओद्ध नगर श्री राकेश कुमार सिंह ने भी जानकारी दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.