जिले के विकास को पंख लगाना मेरी प्राथमिकता: राकेश – कैबिनेट मंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत

फतेहपुर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राकेश सचान का जनपद के कोने-कोने में ज़ोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत कैबिनेट मंत्री ने जनपद वासियों के अपार स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रविवार को योगी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जनपद के पूर्व सांसद रहे एवं वर्तमान में कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर विधानसभा से विधायक राकेश सचान का प्रथम जनपद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों ने दलीय सीमा तोड़कर स्वागत किया। स्वागत के क्रम में जनपद की छिवली नदी पार करते ही जनपद सीमा से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो कल्याणपुर, औंग, चौडगरा मलवां, शहर सीमा के अलावा ज्वालागंज चौराहा पर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। वहीं शांतिनगर स्थित आवास के निकट पूर्व विधायक आनंद लोधी के पुत्र व पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री का काफिला जैसे ही थरियांव बाईपास के निकट पहुंचा पूर्व विधायक स्व. केके सिंह के पुत्र राघवेंद्र सिंह उर्फ़ नितिन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीमू सिंह चंदेल, वीर प्रताप सिंह, सुभाष सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की सँख्या में लोगों ने फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात कैबिनेट मंत्री का काफिला खागा के लिए रवाना हुआ। जहां से विजयीपुर, धाता, असोथर आदि जगहों पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान जनपद की जनता को भरोसा दिलाते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश ही नहीं जिले का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस विभाग का दायित्व हमारे कंधों पर रखा है उसी के माध्यम से उद्योगों को बढ़ाने का काम किया जाएगा। कई उद्यमियों ने उनसे संपर्क किया है। जिले के अंतर्गत कई नए उद्योगों की स्थापना कराई जाएगी जिससे जिले के विकास को पंख लगेंगे। इस मौके पर अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, विष्णु भगवान सचान, डा. अतुल द्विवेदी, बब्लू कालिया, मनीष पटेल, राम प्रकाश गुप्ता, स्वामी शरन पाल, वीरेंद्र सिंह, वीरू सिंह, मो. मुर्तुज़ा, मो. सलमान, नीरज सिंह, शिव बदन सिंह, नीलेश गुप्ता, अनुज सिंह पटेल, श्रीराम गुप्ता, अश्वनी कुमार, तेज़ प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हिमांशु रामसजीवन राम, हर्षित श्रीवास्तव, यशवीर सिंह आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.