फतेहपुर। 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के पुनीत सागर अभियान के तहत रविवार को एनसीसी कैडेटों ने जहां ओम घाट भिटौरा में गंगा नदी तट की साफ-सफाई की वहीं गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली।
प्रातः आठ बजे से बारह बजे तक महर्षि विद्या मंदिर के 20 एनसीसी कैडेट, इलाहाबाद कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के 20 कैडेटों के साथ एनसीसी स्टाफ ने साफ-सफाई अभियान में भाग लिया। सभी लोग गंगा नदी के किनारे ओम घाट पहुंचे। जहां तट की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कर कूड़ा-करकट हटाने का काम किया। सफाई अभियान के बाद आपके साथ गंगा साफ जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। कूड़ा, करकट नदी में न डालें। शवों को नदी में प्रवाह न करके दाह संस्कार को प्राथमिकता दें। तभी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है। इस मौके पर एनसीसी स्टाफ भी मौजूद रहा।