फतेहपुर : बांदा-टांडा मार्ग पर ललौली थाने के दसवां मील के पास वाहनों से टैक्स वसूली के लिए स्थापित टोल प्लाजा पर जिले की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गहरी नाराजगी जताई है। डीएम से वार्ता करके जर्जर सड़क के बावजूद टोल वसूलने पर कड़ा रुख अपनाया है। कहा, बदहाल सड़क की दिक्कत देकर टोल टैक्स नहीं वसूला जाए। सख्त लहजे में कहाकि अगर सड़क दुरुस्त नहीं करवाई जा सकती है तो टोल प्लाजा खत्म कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने शुरू हुई गेहूं खरीद पर निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों में किसी तरह की लापरवाही न बरतने दिया जाए। किसानों की उपज को आसानी से शासन की मंशा के अनुरूप खरीदा जाए। अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही से कोई बच नहीं पाएगा। योजना को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।