एक करोड़ के गांजे के साथ चार शातिरों को पुलिस ने दबोचा – एक्टिवा से गांजे की खेप ले जा रहे थे तस्कर – अभियुक्तों की निषानदेही पर दलाबलाखेड़ा गांव से बरामद की गांजे की बड़ी खेप

 

फतेहपुर। बिंदकी, कल्यानपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजे के साथ चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर एक्टिवा स्कूटी से गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल, एक 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेष कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के तहत जिले में अभियान चलाया जा रहा है। बिंदकी थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ महरहा चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति एक सफेद बोरी लेकर मुरादीपुर की ओर से आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार पीछे मुड़कर कल्यानपुर थाने की ओर भागने लगे। बिंदकी पुलिस ने कल्यानपुर पुलिस व स्वाट टीम को इसकी सूचना दी। टीम ने घेराबंदी करते हुए तस्करों को पकड़ लिया और उनके पास से 15 किलो गांजा बरामद किया। शातिर अभियुक्तों से सख्ती के साथ पूछताछ पर दलाबलाखेड़ा गांव के पास से 85 किलो गांजा और बरामद हुआ। टीम ने मौके से मामले के मास्टर माइंड रजनीष उर्फ राजा दीक्षित निवासी ग्राम पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा व राजभान सिंह उर्फ गुड्डू सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना औंग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विपिन यादव, कांस्टेबल आषीष यादव, अजय यादव, गौतम कुमार, इंद्रवीर, कल्यानपुर थाना प्रभारी अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक आनंद पाल सिंह, कांस्टेबल वीरंेद्र पाल, सुमेष यादव, एजाज अहमद, अनीस दीक्षित के अलावा स्वाट टीम प्रथम प्रभारी विनोद मिश्रा, कांस्टेबल पंकज सिंह, इंद्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, फूलचंद्र, शैलेंद्र, अमित दुबे शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.