ऊषा मौर्य ने जनता से मिलकर जताया आभार – देवी स्थानों में माथा टेका, लिया आशीर्वाद

 

हथगाम/फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से शानदार जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक ऊषा मौर्या ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं देवी देवताओं के दरबार में माथा टेकते हुए संतों से आशीर्वाद लिया। लोगों से मुलाकात कर भारी बहुमत से जिताने के लिए आभार प्रकट किया।
अपने पुत्र युवा सपा नेता विकल्प मौर्य, चुनाव संयोजक संचालक रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार मौर्य, मनोज मौर्य, बबलू मौर्य आदि कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक ऊषा मौर्या ने रोशनपुर टेकारी में भुइयां बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और पुजारियों से आशीर्वाद लिया। सपा विधायक ने कुंभीपुर में ढ़ोलहा बाबा का आशीर्वाद लिया और आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। विधायक ऊषा मौर्या का इन गांवों में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भारी मतों से जिताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया। कहा कि वे अपने पति पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य के सपनों को पूरा करेंगी। सरकार नहीं बनी है लेकिन लोगों के कोई काम नहीं रुकेंगे। जनता के साथ संघर्ष किया जाएगा। मालूम हो कि श्रीमती मौर्य पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य जिन्हें विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है, उनकी धर्मपत्नी हैं। उन्होंने 10 मार्च को हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में पहली बार सपा को जीत का तोहफा दिया। उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री रहे ठाकुर धुन्नी सिंह को पराजित किया। पिछले दिनों शपथ ग्रहण करने के बाद वे अब क्षेत्र में जाकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.