न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के शिशु एवं बाल रोग विभाग तथा उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अर्न्तगत न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) प्रशिक्षण का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) प्रशिक्षण को विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो0 सन्दीप गुप्त एवं प्रो0 एनपी सिंह शिशु एवं बाल रोग विभाग के डा0 दिनेश कुमार, डा0 दुर्गेश कुमार आदि ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा0 पीके जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव, प्रो0 आई के शर्मा, डा0 गणेश कुमार वर्मा, डा0 रमेश चन्द्र प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में नजदीकी चार जनपदों जिसमें इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एवं हरदोई के 23 मेडिकल आफिसर्स एवं स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करने पर रहा।