15 लाख का सोना पढे कहा पर छुपा कर लाया दुबई से लखनऊ कस्टम अधिकारी ने किया खुलासा

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर UAE से आए सोना तस्कर को कस्टम अफसरों ने सोमवार को पकड़ लिया। वो करीब 15 लाख रुपए कीमत का सोना विग में छुपाकर लाया था। इंटरनेशनल टर्मिनल से बाहर निकलते ही उसे दबोच लिया गया। कस्टम ने तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया है।

कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल के मुताबिक, सोमवार को शारजाह से इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-1412 लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी। फ्लाइट से उतरे एक यात्री ने जो फार्म भरकर दिया, उसमें किसी कीमती वस्तु के न होने का जिक्र किया गया। इसलिए उस यात्री को ग्रीन चैनल से भेजा गया। इसी दौरान कस्टम अधिकारी की नजर यात्री के सिर पर पड़ी। यात्री के सिर पर लगा विग बेतरतीब लग रहा था।

शक होने पर उसको स्कैनर के सामने लाया गया। स्कैनर से गुजरते मेटल का सिग्नल मिला। जांच की गई तो यात्री के सिर से विग हटाकर 291 ग्राम सोना पकड़ा गया। उसने विग और बालों के बीच में गोंद से सोना चिपका रखा था। इस सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। इससे पहले रविवार को एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से उसके सूटकेस में 24 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.