विवादित पट्टे पर माफियाओं ने शुरू किया बालू खनन – मछुवा समुदाय के लोगों ने सीएम को भेजा तीन सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर। आयुक्त इलाहाबाद के समक्ष खनन पट्टा आवंटन निरस्ती का वाद लंबित होने के बावजूद माफियाओं द्वारा शुरू किए गए बालू खनन के विरोध में मंगलवार को मछुवा समुदय के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजकर उनकी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मछुवा समुदाय के लोगों ने बताया कि वह सभी ग्राम देवरानार, ग्राम देवनार व ग्राम सिहार के गरीब, पिछड़े वर्ग मछुवा समुदाय के व्यक्ति हैं। शासन ने कुछ लोगों को हतमाली भूमि का आवंटन आसमियान के लिए किया था। जो बाद में एसडीएम ने निरस्त कर दिया था। उन्होने राजस्व परिषद के समक्ष नि.सं. 35 सन 2007-8 योजित किया। जो 22 अक्टूबर 2007 को निर्गत हुई। एसडीएम का आदेश निरस्त होकर निर्देष जारी हुआ। राजस्व परिषद के निर्देषानुसार एसडीएम सदर ने अब तक उक्त प्रकरण का निस्तारण नहीं किया। उधर जिलाधिकारी ने गलत तरीके से बालू खनन शासन सत्ता के लोगों को कर दिया। जिसके विरूद्ध खनन पट्टा आवंटन निरस्ती का वाद आयुक्त इलाहाबाद के समक्ष लंबित है। इसके बावजूद मौके पर खनन प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे गंगा कटरी के गांव व लोगों की खेती खतरे में आ गई है। जिससे भारी क्षति हो रही है। सीएम से मांग किया कि ग्राम देवरानार एवं सिंहार के सामने किए गए गंगा बालू खनन को तत्काल रोका जाए एवं संबंधित जेसीबी मषीन व पोकलैंड को जब्त कर विधिक कार्रवाई की जाए, गंगा बालू खनन एवं निकासी से जो गांव बहाव के खतरे में आ गए हैं उनके संबंध में जांच कराकर ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए, बालू खनन से होने वाले भविष्य की क्षति से ग्रामीणों की सुरक्षा व संरक्षण प्रदान किया जाए तथा बालू खनन का पट्टा निरस्त किया जाए। अगर इन मांगांे पर विचार न किया गया तो वह सभी आंदोलन के लिए विवष हो जाएंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय नवजवान सभा के महामंत्री राकेष कुमार प्रजापति, छोटेलाल, मनोज कुमार, राजेष कुमार, मोनू, रामखेलावन, सोनेलाल, कमलेष कुमार, राजेष कुमार, माया देवी, सीमा देवी, उर्मिला, सुनीता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.