राहगीरों को जूस पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत 

 

 

फतेहपुर। अप्रैल माह की शुरूआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सड़क पर निकलने वाले लोगों को अब सिर्फ पानी व ठंडे पेय पदार्थों की दरकार रहती है। मंगलवार को आबूनगर जीटी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान स्वामी ने आमजन को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से जूस का वितरण किया। सभी ने उनके इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रषंसा की।

शहर के आबूनगर जीटी रोड स्थित अचल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अचल मौर्य की ओर से जूस का स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरांे को रोक-रोक कर रियल जूस पिलाया गया। ठंडा जूस पीकर सभी ने आयोजक के इस प्रयास की जमकर सराहना की। श्री मौर्य ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को सबसे अधिक पानी व ठंडे पेय पदार्थों की दरकार होती है। इसलिए उन्होने आमजन को राहत देने के उद्दष्य से यह स्टाल लगाया था। आने वाले समय मंे दोबारा स्टाल लगाकर आमजन की सेवा की जाएगी। इस मौके पर आषीष कुमार शर्मा, हेमंत, रजत, वरूण, जितेष कुमार, नितिन, तुषार, पुष्पेंद्र भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.