धूप की बढ़ती तपिष से जनजीवन हो रहा बेहाल – लू के थपेड़ों ने जिस्म को झुलसाया, नौनिहाल हुए लाल

फतेहपुर। दिन प्रतिदिन तापमान में हो रही वृद्धि ने आम जनानस को गर्मी से बेहाल कर दिया है। सूरज की बढ़ती तपिष के कारण आसमान से आग बरस रही है। वहीं लू के थपेड़ों ने आम जनमानस को घरों मे दुबकने पर मजबूर कर दिया है। जरूरी कामों से निकलने वाले लोग अपने शरीर को ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं।
मंगलवार को गर्मी के कारण अपने काम से निकलने वाली महिलाओं को स्कार्फ व पुरूषों को अगौंछा का सहारा लेना पड़ा। स्कूल से छुट्टी पर घर वापसी आने वाले नौनिहालों को भी सबसे ज्यादा बेहाल देखे जा रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों को छाते व स्काफ के सहारे घर ले जा रहे है। वहीं कामकाजी महिलाएं व पुरूषों को गर्मी में लू के थपेड़ों को सहने को मजबूर है। गर्मी की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल माह की अभी शुरूआत हुई है और पंखे फेल साबित हो रहे हैं। सूर्य देवता के प्रकोप से लोगों को निजात मिलने के अभी कोई आसार नही दिख रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो मई व जून में तापमान में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे मे लोगों को मानसून आने तक गर्मी से राहत मिलने की कोई सम्भावना नही दिख रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.