काप कटिंग निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल ग्रामीणों के साथ किया गेहूँ की कटाई

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। डीएम के निरक्षण के दौरान मवई बुजुर्ग के खेत गाटा संख्या – 3281 पृथ्वी राज निवासी जमालपुर के खेत में गेहूं की कटिंग की गई जिसमे 43.3 वर्ग मीटर तिभुजा प्लाट में उपज 16.660 किला ग्राम,38.48 कुंटल प्रति हेक्टर व 6.69 किवंटल प्रति बीघा व गाटा सांख्य 3282 ऋषि राज निवासी जमालपुर खेत में गेहूं की कटिंग की गई। जिसमे 43.3 वर्ग मीटर तिभुजा प्लाट में उपज 17.150 किलो ग्राम अर्थात 39.59 क्विंटल प्रति हेक्टर व 6.80 कुंटल प्रति बीघा फसल गेहूं की उपज पैदा हुई है। शासन के निर्देशानुसार डीएम अनुराग पटेल ने काप कटिंग का निरक्षण करते हुए मौजा मवई बुजुर्ग पृथ्वीराज के खेत में गेहूं की कटाई की इसके इलावा ऋषि राज निवासी जमालपुर के खेत की कटिंग की गई। डीएम को अपने बीच खेत में देख किसान खुश दिखे तो वही डीएम ने खेत में लगी गेहूं की बाली को हसिया से काट कर खेत वालों के साथ काम किया। ये सब देखने के लिए खेत में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.