न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
तिन्दवारी-बाँदा। तिन्दवारी थाना क्षेत्र के भिंडौरा गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी जिससे कई घर जलकर राख हो गये और लाखों का समान खाक हो गया।आग लगने से श्याम पुत्र मनबोधन,संतोष पुत्र रामगोपाल,राममिलन पुत्र मइयादीन,सन्तराम पुत्र भूरा,राजबहादुर पुत्र मइयादीन के घर में आग लगने से उनके घर सहित घरेलू सामान,अनाज आदि जलकर राख हो गए हैं।गांव में आग की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किसी तरह से आग में काबू पाया।ग्रामीणों के द्वारा तिंदवारी पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुँची पुलिस ने भी ग्रामीणों के साथ में आग बुझवाने का प्रयास किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनायक सिंह आग से पीड़ित परिवार वालों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार शर्मा ने अग्निशमन विभाग व शासन प्रशासन को सूचना दिया।ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार शर्मा ने तहसीलदार को अवगत कराया कि तिंदवारी और पैलानी क्षेत्र में कोई अग्निशमन केंद्र न होने की वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।वही उनके द्वारा तिंदवारी में एक अग्निशमन केंद्र बनाने की मांग किया है।