विहिम ने नारियल चढाकर केन नदी की उतारी आरती

 न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

 

बाँदा। जीवनदायनी केन नदी की आरती करने का सिलसिला विश्व हिंदू महासंघ व गौ रक्षा समिति बांदा के पदाधिकारियों ने प्रारंभ किया। आज भी यह शिलशिला जारी है। मंगलवार को नारियल चढ़ाकर पूजन – अर्चन किया गया और केन नदी की आरती उतारी गई। गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि आरती स्थल पर संबोधित करते हुए गौ रक्षा समिति के जिला प्रमुख श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बारिश का पानी यूं ही बहकर बर्बाद हो जाता है। भू – जल के जबरदस्त दोहन से लगातार पानी का स्तर नीचे जा रहा है। आगे प्रवक्ता ने बताया कि श्री प्रजापति ने कहा कि “बारिश का पानी” उसे बचाकर साल भर स्तेमाल किया जा सकता है। इससे पेड़ – पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। उपस्थित भक्तो में ग्रामीण क्षेत्र के आए भक्तो द्वारा समस्या को जिला अध्यक्ष जी को बताया तो उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से मां० जिला प्रशासन से अपील की है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण, संबंधित विभाग को आदेश जारी करें व जिन स्थानों पर पेयजल की अधिक समस्या है उन स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हेतु भी अपील की है। आगे जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि शहरी क्षेत्रों , ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन, हैंडपंपों को शीघ्रता के साथ दुरुस्त कराने हेतु भी निवेदन किया है।
आगे जिला प्रवक्ता ने अवगत कराया कि हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु जन जुटे। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी भाजपा नगर मंत्री श्रीमती अनीता शुक्ला ने कहा कि “केन मैया” की आरती तथा स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गौ रक्षा समिति द्वारा जो परंपरा कायम की गई है इसके लिए समिति काबिले तारीफ है।
आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम व गंगा मइया का जयकारा लगाकर नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की कामना की। गरी का प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष ऋषि शिवहरे, शुभम मिश्रा,मयंक चौरसिया, हिमांशु गुप्ता,अवधेश कुमार प्रजापति, तहसील अध्यक्ष गौ रक्षा समिति रामकेश प्रजापति,प्रेम गुप्ता नगर महामंत्री व्यापार मंडल,जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति,नगर मीडिया प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी,जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.