हाईस्कूल का पेपर देने जा रहे तीन छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में एक छात्र की मौत भी हो गई। वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर निवासी आदर्श (17) पुत्र ओमप्रकाश तिवारी गांव के ही रमेश पुत्र प्रवेश व हरथुआ निवासी रितेश पुत्र रंजीत एक ही बाइक से बुधवार की सुबह हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कामतागंज स्थित श्री रामदेव सिंह इंटर कॉलेज जा रहे थे।
सुबह करीब 7:00 बजे वह दोस्तपुर-अखंडनगर मार्ग पर लोकनाथपुर पीएचसी के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक मोड पर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे तीनों अनियंत्रित होकर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही एंबुलेंस सेवा 108 पर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल छात्रों को सीएचसी पहुंचाया। अखंडनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रमेश और रीतेश को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि तीनों छात्र अखंडनगर थाना क्षेत्र के राहुल बाजार से एक साथ परीक्षा केंद्र के लिए निकले थे। घटना के बाद से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष अखंडनगर कृष्ण मोहन ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।