ग्वालियर में भतीजी की सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए शिक्षक के घर से चोरों ने नगदी जेवर व स्कूटी सहित अन्य सामान पार कर दिया। घटना का पता चलते ही शिक्षक वापस आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की है घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई घटना थाटीपुर के न्यू सुरेश नगर की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के थाटीपुर स्थित न्यू सुरेश नगर निवासी निवासी नरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर शिक्षक हैं । अभी वह भिंड के शासकीय विद्यालय में पदस्थ हैं। सुरेश नगर में उनका परिवार रहता है । भिण्ड में उनकी भतीजी नैन्सी की सगाई का कार्यक्रम सोमवार को था, जिस कारण वह परिवार सहित गांव में ही रुक गए। उनका पूरा परिवार सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और घर पर ताले डाल गए थे । सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखे 75 हजार रुपए नगदी के साथ ही 3 तोला सोने की चेन व अन्य ज्वेलरी सहित स्कूटी नंबर MP07 SM- 8876 व कैमरा व अन्य कीमती सामान लेकर गायब हो गए।
CCTV में कैद हुए संदेही चोरी
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जब वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि वारदात को दो चोरों ने तड़के पौने चार बजे से पांच बजे के बीच अंजाम दिया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात का पता सुबह चला जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले टूटे देखे तो उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वह वापस आए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।