हालुवास गेट के पास कैंटर ने तोड़़े छह पोल 20 हजार के आबादी क्षेत्र में 12 घंटे बत्ती गुल, निगम काे 1.26 लाख का नुकसान

 

सरकुलर राेड स्थित हालुवास गेट के पास मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे टाटा 407 गाड़ी की टक्कर से छह बिजली पाेल टूटने से 20 हजार के आबादी क्षेत्र में लगभग 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली कर्मचारियाें ने टूटे पाेल के स्थानाें पर नए पाेल लगाकर बिजली व्यवस्था काे शाम साढ़े छह बजे सुचारू किया।

लाेहारू राेड ओवरब्रिज से सरकुलर राेड के साथ बिजली लाइन गुजर रही है। सुबह साढ़े तीन बजे एक टाटा गाड़ी की टक्कर से छह बिजली पाेल व केबल टूट गई। एक पाेल नीचे गिर गया तथा पांच पाेल टूट कर नीचे की तरफ झुक गए। इसके कारण हालुवास गेट, पतराम गेट समेत आधा दर्जन इलाकाें में बिजली सप्लाई बाधित हाे गई। सूचना मिलने पर सुबह बिजली निगम कर्मचारी माैके पर पहुंच कर जांच की। सुबह दस बजे कर्मचारियाें ने पाेल व केबल की व्यवस्था की। इसके बाद टूटे हुए छह पाेल काे हटाकर उनके स्थान पर नए पाेल लगाने का कार्य शुरू किया।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

इस मार्ग से अधिकतर भारी वाहन गुजरते हैं। ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी काे अपेक्षा से तेज गति से दाैड़ा रहा था। पाेल फुटपाथ पर लगे हुए थे। शायद अन्य वाहनाें सेआागे निकालने के चक्कर में वाहन ने बिजली पाेल काे टक्कर मार दी। इससे छह पाेल टूट गए।

निगम काे हुआ एक लाख 26 हजार रुपये का नुकसान

छह पाेल टूटने से निगम काे एक लाख 26 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा लगभग 12 घंटाें से प्रभावित क्षेत्र में बिजली बाधित है। बिजली गुल रहने से लाेग बिजली से संबंधित अपने घरेलू कार्य समय पर नहीं कर पाए वहीं दिनभर भीषण के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोगों को झेलनी पड़ी गर्मी

स्थानीय निवासी राजेश, दिनेश कुमार, सुरेंद्र, राजेंद्र, धर्मवीर अादि ने बताया कि उन्हें बिजली जाने का सुबह छह बजे पता चला जब इनवर्टर जवाब दे गए। पता चला कि बिजली गुल है। निगम के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके कारण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।

नए पोल लगाए हैं

जेई पवन कुमार ने बताया कि टाटा वाहन की टक्कर से हालुवास गेट क्षेत्र में 6 बिजली पाेल टूट गए हैं। टूटे पाेल के स्थानाें पर नए पाेल लगाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.