चोरी हुई मूर्तियां न मिली तो 15 दिन बाद होगा आंदोलन – अखिल भारत हिंदू महासभा ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब के समीप स्थित राम जानकी मंदिर से दो माह पूर्व चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां अब तक न मिलने से अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिनों के अंदर मूर्तियां बरामद न की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई में पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एएसपी राजेष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि शहर के पक्का तालाब स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने दो माह पूर्व अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ली थी। पुलिस ने अब तक मूर्तियां बरामद नहीं की। जिससे समाज में आक्रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने घटना का खुलासा करने की मांग की। श्री त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि दो माह बीत गए और भगवान की चोरी हुई मूर्ति आज तक स्थानीय प्रशासन बरामद नहीं कर पाया। यह हम सब के लिए एक चुनौती है। यदि चोरी की गई मूर्ति शीघ्र न मिली तो पंद्रह दिन बाद जिला कलेक्ट्रेट में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में स्वामी राम आसरे आर्य, शशिकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद पांडेय, मूलचंद दुबे, आदित्य शुक्ला, करण सिंह पटेल, अर्जुन वैद्य, संगीता गुप्ता, मोबीना वारसी, मोनू गुप्ता भी उपस्थित रहे।