करौली में अशांति फैलाने वाले ये चेहरे

 

सुनील पाराशर/उमेश शर्मा| कराैली शहर में अशांति फैलाने वाले 150 लोग थे। इनमें से पुलिस अब तक 37 को ही नामजद कर पाई है। इनमें से भी घटना के चार दिन बाद भी 22 लाेगाें काे गिरफ्तार ही हुई है। नामजद आरोपियों में नगर परिषद का निर्दलीय पार्षद मतलूब खान, जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति करौली नगर परिषद पूर्व चेयरमैन राजाराम गुर्जर, हिंदू सेना के प्रदेशाध्यक्ष साहिबसिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद अनीस खान, बर्खास्त होमगार्ड सुलेमान भी हैं, लेकिन सभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पार्षद मतलूब शोभायात्रा के दौरान छत से पत्थर फेंकने वालों में शामिल था। पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से भी उसका जुड़ाव होने की बात सामने आई है। इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पुलिस ने नामजद 37 में से अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 16 नामजद आरोपियों सहित 6 को वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। इधर, पुलिस का कहना है कि एसआईटी की 11 सदस्यीय टीम मामले की जांच में जुटी है। शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एडीजी संजीव नर्जरी, भरतपुर रेंज के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, डीआईजी राहुल प्रकाश, करौली के पूर्व एसपी मृदुल कच्छावा सहित आईपीएस, पुलिस के आला अधिकारियों सहित करीब 1300 पुलिसकर्मी शहर में तैनात कर रखे हैं। आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर संजीव कुमार नार्जरी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 से 10 टीमें लगी हुई है। पुलिस की कहीं खामी है तो उसकी जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने खुद की तरफ से एफआईआर दर्ज की है। इसमें शमसुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, बच्चू पुत्र सरदार, इमामुद्दीन हसन पुत्र माैला बख्स, आसिफ पुत्र असगर, कुतबुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, इकरामुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, वसीम पुत्र मौला बक्स, नदीम, सद्दाम पुत्र असगर, फरमान पुत्र सुल्तान, मच्चन पुत्र गुलाब, यासिन पुत्र इसलामुद्दीन, कासिम पुत्र घीस्या, अजहरुद्दीन पुत्र बिलाद, वसीम पुत्र शहीद, रहमान पुत्र बाबू खां, बर्खास्त होमगार्ड सुलेमान, पार्षद मतलूब पुत्र महमूद, फिरोज पुत्र इब्राहिम, हासिम पुत्र इस्लामुद्दीन पर केस दर्ज है।

बाइक रैली संयोजक नीरज शर्मा पुत्र मोहन, साहिब सिंह गुर्जर हिंदू सेना अध्यक्ष, नीरज योगी पुत्र परभाती योगी, राजा पुत्र छोटेलाल, रमन पुत्र हरिमोहन, पुष्पेन्द्र पुत्र विजेन्द्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजाराम गुर्जर, प्रहलाद उर्फ कान्हा, विश्वेन्द्र उर्फ विस्सू पुत्र अतर सिंह गुर्जर, कोचिंग संचालक भल्लू गुर्जर, रविन्द्र डागुर पुत्र जोरमल जाट, वीरेन्द्र सिंह पुत्र शीशराम गुर्जर, गजेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मनीष पुत्र राजकुमार, उमेश पुत्र लज्जा, पुष्पेन्द्र पुत्र पंकज, विक्की पुत्र पंकज को नामजद किया है। इनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 336, 153क, 295क, 323, 307, 436, 427, 332, 353, 452, 392, 120बी आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इन 22 की गिरफ्तारी हुई : पुलिस ने मामले में अब तक अमजद उर्फ बच्चू, मोहम्मद आसिफ, इमामुल हसन उर्फ इमामुद्दीन, कुतबुद्दीन उर्फ कुतबू, वसीम खान, नदीम, सद्दाम, समसुद्दीन, इकरामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह, रविन्द्र, गजेन्द्र, वसीम, भल्लू सिंह, नीरज योगी, राजा को तथा उपद्रव के दौरान शहरभर से खंगाले वीडियो फुटेज के आधार पर शरीफ पुत्र बाबू खां, पुष्पेन्द्र पुत्र कैलाश चन्द, विपिन पुत्र कुमश चंद, प्रहलाद पुत्र प्रेमशंकर को गिरफ्तार किया है। इन्हें बुधवार को न्यायालय से जेल भेज दिया है। मंगलवार देर शाम को जियाउद्दीन, एक बाल अपचारी को भी वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.