एसओजी व थाना मटौंध पुलिस ने 13 वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

न्यूज़वाणी

एसओजी व थाना मटौंध पुलिस ने 13 वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

*दोस्त ने ही की थी बालक की हत्या*

बाँदा। थाना मटौंध क्षेत्रान्तर्गत जीआईसी के पहले पुलिया के पास मटौंध 13 वर्षीय बालक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन जी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में एसओजी टीम तथा थाना मटौंध पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.04.2022 को थाना मटौंध क्षेत्र के ग्राम जीआईसी के पहले पुलिया के पास ग्राम कस्बा मटौंध में दिनांक 05.04.2022 की रात्रि में हुई बालक संदीप उम्र 13 वर्ष की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपित को किया गया गिरफ्तार । गौरतलब हो की दिनांक 05.04.2022 की रात में बालक की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी गई थी, परिजनों द्वारा बताया गया कि संदीप पुत्र मूलचंद कुशवाहा उम्र 18 वर्ष नि0 मोहल्ला बैबेथोक कस्बा व थाना मटौंध जनपद बांदा द्वारा अपने पिता की चाय की दुकान से ₹500 लेकर सामान लेने बाजार निकला था, जिसका शव आज सुबह 8:00 बजे जीआईसी के पहले पुलिया के पास ग्राम कस्बा मटौंध में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हत्या का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया । एसओजी टीम द्वारा मामले की गहन छानबीन करते हुए शक के आधार पर मृतक बालक के दोस्त धीरू उर्फ टोटु पुत्र कामता उम्र 18 वर्ष निवासी मोहल्ला बैबेथोक कस्बा व थाना मटौंध जिला बाँदा को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसने दिनांक 05.04.2022 की रात्रि में पैसे के विवाद में गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया हत्यारोपित के पास से मृतक की जेब से लिया गया ₹500 बरामद किया गया
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी एसओजी श्री मयंक चन्देल 2. प्रभारी निरीक्षक मटौंध श्री अरविन्द सिंह गोर 3. उप निरीक्षक आशीष कुमार
4. उप निरीक्षक राम नारायण मिश्र 5. कां0 सत्यम गुर्जर
6. कां0 अश्विनी 7. कां0 भुपेंद्र
8.कां0 गजेन्द्र 9. कां0 रमाकांत आदि पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.