पत्रकारों के उत्पीड़न पर जिला पत्रकार संघ ने जताई नाराज़गी – प्रशासन की लापरवाही उजागर करने वाले पत्रकार पर दर्ज मुकदमा वापस हो: अजय – सीएम व गवर्नर को ज्ञापन भेजकर उत्पीड़न बंद करने व दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग
फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर उजागर करने वाले पत्रकारों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फ़र्ज़ी मुकदमा को वापस लिए जाने व पत्रकारों का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग को लेकर जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बलिया जनपद के डीएम व एसपी पर नकल माफियाओं के इशारे पर काम करने व प्रश्न पत्र आउट होने की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाकर दर्ज करवाए गए मुकदमे को रद्द करने व पत्रकारों को बिना शर्त छोड़े जाने की मांग करते हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर पत्रकारों का उत्पीड़न रोके जाने व झूठे मुकदमे दर्ज करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग किया। गवर्नर व सीएम को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि एक हिंदी दैनिक अखबार के रिपोर्टर दिग्विजय सिंह ओझा व मनोज गुप्ता पर अंग्रेज़ी विषय के प्रश्न पत्र सम्पन्न होने से 24 घंटा पहले नकल माफियाओं के इशारे पर पेपर आउट कराने वाले बलिया डीएम इंद्र विक्रम सिंह व बलिया एसपी पर पत्रकारों के उत्पीडन करने व झूठा मुकदमा दर्ज करने पर कार्रवाई की मांग किया। साथ ही पर्चा आउट होने की खबर छापने वाले पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा, मनोज गुप्ता को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग की। प्रदेश की पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार द्वारा पत्रकारो पर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस लेने व पत्रकारो के उत्पीड़न बन्द करवाने एव पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग किया। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों व सोशल मीडिया पत्रकारों में अंतर के लिए सूचना अधिकारी के ज़रिए पहचान पत्र जारी किए जाने की मांग किया। इस मौके पर अवनीष सिंह चौहान, रईस उद्दीन, आशीष दीक्षित, मलय पांडेय, कुमुद तिवारी, रानू मिश्रा, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार पांडेय, शोएब अहमद, भीम सिंह ओम प्रकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।