अपनी-अपनी दुकानों का स्वयं अतिक्रमण हटा लें व्यापारी – नौ अप्रैल से शहर क्षेत्र में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान – व्यापार मंडल की बैठक में फुटपाथ हब का आवंटन किए जाने का उठा मुद्दा

फतेहपुर। व्यापार मंडल व जिलाधिकारी के बीच हुई संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक आगामी नौ अप्रैल से शहर क्षेत्र में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाबत उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में आहवान किया गया कि सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों का स्वयं अतिक्रमण हटा लें। जिससे वह कार्रवाई से बच सकें। व्यापारियों ने फुटपाथ हब का आवंटिन किए जाने का मुद्दा भी बैठक में उठाया।
बैठक की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि सुलभ, सुरक्षित, सहज यातायात संचालन व शहर के सुंदरीकरण व्यवस्था हेतु अपना व अपने क्षेत्र का अतिक्रमण व्यापारी स्वतः हटा लें। उन्होने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण अभियान भेदभाव पूर्ण नहीं होना चाहिए। चाहे अतिक्रमण स्थाई हो या अस्थाई। साथ ही शासन प्रशासन रेहड़ी पटरी, ठेला, गुमटी आदि के व्यापारियों हेतु फुटपाथ हब का आवंटन अवष्य करे क्योंकि एक निर्धन व्यापारी के साथ एक परिवार जुड़ा है। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा व नगर अध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि शासन प्रशासन सर्वप्रथम निर्धन व्यापारियों के व्यापार की जगह सुनिश्चित व आवंटित करे। इसके उपरान्त अतिक्रमण अभियान चलाए। अंततः फुटपाथ में कोई काबिज न हो चाहे राजा हो या रंक संगठन किसी भी दशा में भेदभाव बर्दाश नहीं करेगा। बैठक में कृष्ण कुमार तिवारी, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, श्रवणकुमार दीक्षित, मो. अंजुम, अशरफ अली, अशोक गुप्ता भी मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही निर्धन व्यापारियों हेतु पथ आवंटन का मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर पथ आवंटन की मांग व्यापार मंडल करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.