दर्शन को जा रहे श्रृद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पल्टा, मासूम की मौत

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दूधीकगार बक्सर रोड़ पर शुक्रवार की सुबह चंद्रिका मंदिर दर्शन के लिये जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं लगभग दो दर्जन श्रृद्धालु घायल हो गये। घायलों में अधिकतर महिलायें शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चार की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के बंडुवा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्याम कुमार सोनकर की कुछ ही दिन पूर्व सुधा देवी के साथ शादी हुई थी। बताते हैं कि जिस पर आज लगभग तीन दर्जन से अधिक महिलायें, बच्चे व पुरूष ट्रैक्टर में सवार होकर उन्नाव जनपद के बक्सर के समीप स्थित चंद्रिका मंदिर दर्शन को जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर कल्यानपुर थाने के दूधीकगार बक्सर रोड़ पर पहंुचा। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके फलस्वरूप मौके पर अजय सोनकर का 4 वर्षीय पुत्र गुड्डू की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में सुधा देवी उसका पति श्याम कुमार सोनकर, दीपांजलि पुत्री रामचंद्र 13 निवासी बराती नगर, कमलेश कुमार पुत्र सीताराम, रीमा पत्नी रामचंद्र निवासी बहती मलवां, रामा देवी पत्नी रमेश 30 बंडवा जाफरगंज, सुखरानी पत्नी राकेश 30, केवलपति पत्नी बीरेन्द्र 50, रीमा पत्नी अरूण 26, फूलमती पत्नी परसन 55, कांती, रेनू पुत्री राकेश 17, मीरा पत्नी सुरेन्द्र 45, शांति पत्नी कल्लू 45, केशकली पत्नी कल्लू, भूरी देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण बंडवा थाना जाफरगंज व अंकित पुत्र हीरालाल 16 निवासी जाफराबाद बिंदकी घायल हो गये। उधर सूचना पाकर तत्काल कई 108 नम्बर एम्बुलेन्स मौके पर पहंुची और घायलों को आनन फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेन्स के चालक मालिक, लड्डन, शीबू, शानू, रिजवान, गुड्डू व जुनैद उर्फ जेडी ने इंसानियत का परिचय देते हुये आनन फानन घायल श्रृद्धालुओं को इमरजेन्सी तक पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उधर इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने कमलेश कुमार, रीमा, सुखरानी व केशकली की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रिफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.