मतदान आज, पोलिंग पार्टियां रवाना

 

फतेहपुर। फतेहपुर-कानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का मतदान कल (आज) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 21 मतदेय स्थलों में सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान को सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। जिला प्रशासन ने चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले में कुल 2149 मतदाता 21 मतदेय स्थलों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि कानपुर-फतेहपुर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दोनों जिलों में कुल 5307 मतदाता है। जिसमें कानपुर शहर में 1605 तो कानपुर देहात में 1553 और फतेहपुर में 2149 मतदाता शामिल हैं। जिले में बनाए गए मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहेगा। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.