बांदा-टांडा मार्ग के बाईपास का निरीक्षण कर नाराज़गी जताई :साध्वी निरंजन ज्योति

न्यूज़वाणी

फतेहपुर : सांसद और भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को जिले आईं। बांदा-टांडा मार्ग के बाईपास का निरीक्षण किया। बोलीं, मार्ग का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने रायबरेली से किया था। चालू होने के लगभग तीन महीने बाद ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया। रेलवे लाइन के ऊपर बना हुआ पुल भी डैमेज हो गया। इसके कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को फोन कर निरीक्षण में सम्मिलित होने को कहा खुद ना आने की दशा में विभाग के इंजीनियर को भेजा। कहा, फिर से निर्माण में सही मानक व लोड को ध्यान में रखते हुए कराया जाए। किसानों ने इस मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मेरी जमीन का यह लोग बिना मुआवजा दिए उपयोग कर रहे हैं। इस पर किसानों को मुआवजा दिलवाया। डीआरएम प्रयागराज रेलवे से वार्ता कर शीघ्र एनओसी देने के निर्देश दिए। जर्जर मार्ग होने के बावजूद जिंदपुर स्थित टोल प्लाजा से टोल टैक्स वसूलने को गलत बताया। जब तक मार्ग नहीं बनता तब तक इस मार्ग को टोल फ्री कर दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.