खागा के बड़े भीट बाबा का दर्शन के बाद लोगों ने मेले का भी आनंद लिया / न्यूज वाणी खागा संवाददाता राम सुमेर लोधी / मो0 – 9628416983

 

खागा/फतेहपुर–खागा तहसील क्षेत्र के देवी नगर हरदो में बड़े भीट बाबा का दर्शन कर लोगो ने ऐतिहासिक मेले का आनन्द लिया गया यह मेला चैत्र नवरात्र के राम नवमी के दिन बड़े भीट बाबा का मेला लगता है यह मेला कई सालो के लग रहा है बड़े भीट बाबा के दर्शन के लिए भक्त की अपार भीड़ दिखी और यह मेला ऐतिहासिक बताया गया है भक्त लोग ने बाबा के दर्शन किये और मेले में खास बात यह है कि मेले में मिट्टी के बर्तन सुराही, घड़ा,गोल्लक आदि जैसे कई मिट्टी के बर्तन की बिक्री होती हैं बड़ी संख्या मे लोगों वहां मिट्टी के बर्तन की खरीदारी के लिए जाते है और भक्त गणों ने बाबा जी के दरबार में झंडा भी चढाए धर्मेन्द कुमार के द्वारा भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे भक्त अधिक संख्या में बाबा का प्रसाद खाया तथा धर्मेन्द आर्ट्स खागा के द्वारा मेले में आये हुए सभी भक्त गणो को भीषण गर्मी में पीने का ठंडा पानी का आयोजन किया लोगों ने भण्डारा का प्रसाद खाकर ठंडा पानी पाकर आनन्द लिया और लोगों ने बाबा जी के दर्शन कर अपनी मन्नते मांगी है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.