न्यूज़ वाणी
कैसरगंज तहसील सहित बाजार में लगाए गए नशा जागरूकता के पोस्टर
कैसरगंज बहराइच। नशा सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए युवाओं की टीम ने आज कैसरगंज तहसील व बाजार एवं कैसरगंज के अनेक क्षेत्रों में पोस्टर लगाए एवं विभिन्न स्थानों एवं नुक्कड़ पर जाकर लोगों से नशाखोरी होने वाले नुकसान बताए साथ ही जगह-जगह जागरूकता पोस्टर चिपकाए गए और टीम द्वारा सभी को जागरूक करते हुए बताया गया की नशा समाज के लिए एक प्रकार का अभिश्राप है देश प्रदेश अपने क्षेत्रों में हम सबको मिलकर नशाखोरी से लड़ना होगा और सभी से आग्रह करना होगा कि नशे से दूर है और हम सब को यह कौन करना होगा कि नशे से दूर रहे नशा एक प्रकार से सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए नशा ना करें और ना किसी को करने दे इस जागरूकता के अवसर पर योगेश मिश्रा एडवोकेट अख्तर एडवोकेट श्यामू शुक्ला ओंकार तिवारी एवं तमाम लोग शामिल हुए।