जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान 13 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर

न्यूज़ वाणी

जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान
13 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर

बहराइच 10 अप्रैल। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 482 जॉच कर 13 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 180 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 15.93 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 67 जॉच कर 02 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 36 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 6.45 लाख राजस्व की वूसली की गयी। जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 197 जॉच कर 06 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 82 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 3.02 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 218 जॉच कर 05 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 62 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 6.46 लाख राजस्व की वूसली की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.