अलीगढ़ की थाना गभाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चार चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इंस्पेक्टर गभाना एमपी सिंह ने बताया कि एसआई जयप्रकाश मय फोर्स के शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने हाईवे दौरऊ मोड़ से मैक्स पिकअप में लोहे का सामान लेकर जा रहे तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने नाम अनीश पुत्र तौफीख खां, समीर पुत्र फिदा हुसैन, यूनुस पुत्र अनीस निवासी रामपुर-शाहपुर थाना चंडौस बताया।
उन्होंने बताया कि मैक्स पिकअप में करीब सात कुंतल चोरी किए लोहे को वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। वहीं एआई उपेंद्र सिंह ने कस्बा गभाना में बरौली रोड पर वनखंडी मंदिर के पास चोरी के ई-रिक्शा व चोरी किए दो लोहे के जंगलों के साथ समी पुत्र सब्बीर निवासी पटवारी नगला थाना क्वार्सी (अलीगढ़) हाल निवासी रामपुर गभाना को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों चोर काफी शातिर किस्म के हैं, जो कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।