ब्रेजा गाड़ी से 4 दोस्त रात में होटल में खाना गए 100 की स्पीड में घसीटते हुए कार खाई में गिरी

 

मेरठ में कैट स्टेशन के पास रविवार देर रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी मोड़ पर फिल्मी स्टाइल में घिसटती हुई खाई में पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

रात में होटल पर खाना खाने गए थे

बागपत निवासी सुरेश राणा अपने परिवार के साथ मेरठ के कंकरखेड़ा में थाने के पास रहते हैं। सुरेश राणा का बेटा रिषभ राणा (23 साल) अपने दोस्त चिराग, विनय व गुरमीत के साथ रविवार रात होटल में खाना खाने गए थे। रात के करीब डेढ़ बजे जैसे ही ब्रेजा कार से कैंट स्टेशन की तरफ पहुंचे। तभी मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार कार नियंत्रित नहीं हो पाई।

 

मोड़ पर घिसटने के बाद पलटी कार

पुलिस ने बताया की कार की स्पीड 100 किमी से ज्यादा रही होगी। ड्राइवर से कार नियंत्रण नहीं हुई और कार मोड़ से आगे गहरी खाई में जा गिरी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सदर बाजार पुलिस व कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। रिषभ की अस्पताल में ले जाते ही डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.