निजी फर्म के ठेकेदार ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) में तैनात अवर अभियंता और उनके इंजीनियर बेटे के खिलाफ 25 लाख की ठगी का आरोप लगाया

न्यूज़ वाणी

निजी फर्म के ठेकेदार ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) में तैनात अवर अभियंता और उनके इंजीनियर बेटे के खिलाफ 25 लाख की ठगी का आरोप लगाया

लखनऊ,गोमतीनगर कोतवाली में एक निजी फर्म के ठेकेदार अतुल कुमार ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) में तैनात अवर अभियंता राकेश नारायण राव और उनके इंजीनियर बेटे के खिलाफ 25 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अवर अभियंता और उनके बेटे ने निर्माण कार्य का ठेका दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये ठगे और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें वर्कआर्डर दे दिया। बाद में पता चला कि वर्क आर्डर फर्जी है।

पीड़ित अतुल कुमार ने बताया कि वह विनयखंड चार के रहने वाले हैं। मेसर्स अतुल कुमार फर्म के वह संचालक हैं। फर्म पैक्सफेड में भी पंजीकृत है। उनकी मुलाकात 2019 में गोरखपुर में राकेश की तैनाती के दौरान हुई थी। राकेश का बेटा इंजीनियर है। राकेश ने गोरखपुर के मूक विद्यायल के भवन निर्माण का काम दिलाने के नाम पर पहले 12.65 लाख अपने और फिर बेटे के खाते में 10 लाख रुपये लिए। कुछ और भी रुपये लिए। करीब 25 लाख रुपये राकेश और उनके बेटे को दिए। कई महीने बीत गए पर काम का ठेका नहीं मिला। विरोध किया तो टाल मटोल करने लगे। फिर चेक की तो वह बाउंस हो गई।पीड़ित अतुल ने बताया कि वह बीती 19 जनवरी को वह गोखपुर स्थित राकेश के घर पहुंचे तो वहां वह और उनका बेटा नहीं मिला। अतुल ने बताया कि 12 फरवरी को राकेश बेटे के साथ उनके गोमतीनगर स्थित आवास पहुंचे और धमकी देने लगे। उनके साथ चार से पांच और लोग थे। राकेश इस समय मुरादाबाद में तैनात हैं। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि धोखाधड़ी, कूट रचना, धमकी और साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.