एसपी ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा – ग्राहकों से की पूछताछ, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फतेहपुर। जिले के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन पुलिस निरीक्षण अभियान चलाती है। जिससे बैंकों में आने वाले ग्राहकों व बैंक कर्मियांे को सुरक्षा का एहसास बना रहे। सोमवार को एसपी राजेश कुमार सिंह ने स्वयं शहर क्षेत्र के बैंक परिसरों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने अधीनस्थों संग शहर क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंक परिसर पहुंचे। जहां उन्होने वहां मौजूद लोगांे से बैंक आने का कारण पूछा। बेवजह बैंक में घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होने सभी बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उन्होने बैंक कर्मियों को हिदायत दिया कि बैंक में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कैमरे नहीं चल रहे हैं उन्हें तत्काल दुरूस्त करा लिया जाए। उन्होने गार्ड को हिदायत दिया कि बैंक आने वाले लोगों पर कड़ी निगाह बनाए रखे। इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।