न्यूज़ वाणी
बेंदा चौकी के समीप बदमाशो ने लूट की घटना को दिया अंजाम
ब्यूरो मुन्ना बक्श
तिन्दवारी-बाँदा। बेंदा चौकी के नाक तले बदमाशो ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि कार सवारों ने काली देवी मंदिर का रास्ता पूछने के लिए बैंक से पैसे लेकर निकले युवक से छीनें 25 हजार रुपये व एक 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
बेंदा के मजरा खगइयाताला निवासी विजयनारायण पुत्र सत्यनारायण सोमवार दोपहर बेंदाघाट पुलिस चौकी से चंद कदम पर स्थित आर्यावर्त बैंक से 25 हजार रुपये लेकर जैसे बैंक के बाहर नेशनल हाईवे पर आया तो सफेद रंग की कार सवारों ने विजय नारायण से काली देवी मंदिर जाने का रास्ता पूछने के लिए कार के पास बुलाया, जैसे ही विजय नारायण काली देवी मंदिर का रास्ता बताने लगा, वैसे दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर विजय नारायण की लोवर की जेब से 25 हज़ार रुपये और हाँथ में लिए मोबाइल फोन को छीन रास्ता पूछने वाले कार में बैठकर भाग निकले, विजय नारायण के मुताबिक दो अज्ञात जो पीछे से आये थे वह बैंक से ही उसका पीछा करने लगे थे, वह समझ नही सका। सोर मचाकर कार सवारों का पीछा किया लेकिन वह तिंदवारी कस्बे की ओर भाग निकले। हालांकि विजय नारायण ने गाड़ी का नम्बर लिख लिया है। दिन दहाड़े छिनैती की घटना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सहमे हुए हैं।
विजयनारायण ने बताया कि उसने तिंदवारी थाने में कार सवारों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है, तहरीर में उसने कार का नम्बर भी लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही है। उधर एक वर्ष पहले भी बेंदा चौकी के उसरा नाले के पास से बहुआ के ईंट व्यापारी का पैसों और जरूरी कागजात से भरा बैग ले जाने की घटना हुई थी। बाद में छिनैती करने वालों का कोई पता नही चला था।
उधर बेंदाघाट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि घटना करने वाले कार का नम्बर ट्रेस किया जा रहा है, कार जल्द ही पकड़ी जायेगी।