न्यूज़ वाणी
एसपी अभिनंदन जी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन–
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बाँदा। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन सभागार में महिला आरक्षीयों को मिशन शक्ति के संबंध में प्रेरित करने वाली लघु फिल्म को दिखाया गया
क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी द्वारा महिला आरक्षीयों को मिशन शक्ति अभियान के संबंध में उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया
महिला बीट अधिकारियों को ग्राम सचिवालय में बैठकर महिलाओं एवं बच्चों से बात कर उनकी परेशानियों को सुनने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सी-प्लान के माध्यम से लोगों से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जुड़ कर उनकी परेशानियों को सुनने तथा उनका निस्तारण करने के दिए गए निर्देश
पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग के उपरांत शहर में पैदल मार्च निकाला गया
शहर में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित वातावरण का कराया एहसास
संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों को भी चेक किया गया
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती संगीता, प्रतिसार निरीक्षक तथा सभी थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क तथा एंटी रोमियो टीम कि महिला आरक्षी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला आरक्षीयों को मिशन शक्ति के संदर्भ में उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति अवगत कराया गया। प्रत्येक थाने पर महिला बीट अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, कार्यक्रम के दौरान उनको किस तरह से फील्ड में जाकर लोगों तथा महिलाओं एवं बच्चों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के संबंध में बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बीट अधिकारियों को ग्राम सचिवालय में बैठकर महिलाओं एवं बच्चों से बात कर उनकी परेशानियों को सुनने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सी-प्लान के माध्यम से लोगों से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जुड़ कर उनकी परेशानियों को सुनने तथा उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानों पर गठित एंटी रोमियो स्क्वाड टीम लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सोहदो तथा मनचलों एवं बेवजह स्कूलों, कालेजों, कोचिंग के आसपास दिखने वाले युवकों कि निगरानी कर सख्त हिदायत देने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षीयों की टीम को साथ लेकर पैदल मार्च किया गया, इस दौरान संदिग्ध वाहनों, नंबर प्लेट आदि भी चेक किया गये। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती संगीता, प्रतिसार निरीक्षक तथा सभी थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क तथा एंटी रोमियो टीम कि महिला आरक्षी उपस्थित रहे।