चाकू से पत्नी का पेट चीर रहा हैवान और तड़प रहे थे बच्चे, खून खौला देने वाला कबूलनामा

बिना बताए घर से बाहर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस बीच बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी अमन गाड़ी चलाता है। घर में उसकी पत्नी सोनिया और दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था। अमन पत्नी के बिना बताए घर से बाहर जाने का विरोध करता था। रविवार को भी सोनिया बिना बताए घर से चली गई। अमन ने विरोध किया और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने गुस्से में घर की रसोई में रखे चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई।

चाकू से वार करते देख बच्चों की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान, एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमन पत्नी के बिना बताए घर से बाहर जाने से नाराज था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद में उसने चाकू से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी घर में ही मौजूद रहा। पुलिस उसे गिरफ्तार कर बाहर लेकर आई तो उसके चेहरे पर पत्नी की हत्या करने का जरा भी मलाल नहीं था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पत्नी को कई बार समझा चुका था कि घर से बिना बताए न जाए लेकिन उसने बात नहीं मानी।

ग्रामीणों ने बताया कि अमन और सोनिया के एक बेटा और एक बेटी है। मां की हत्या के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी रुड़की पहुंचे और जानकारी ली

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी से पत्नी की हत्या के बारे में पूछताछ की। वह बार-बार पत्नी के बिना बताए घर से बाहर जाने की बात दोहराता रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.