जिलाधिकारी के द्वारा तहसील धौलाना व ग्राम खेड़ा के गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा धौलाना तहसील का निरीक्षण किया गया। तहसील के निरीक्षण के दौरान धौलाना के आबकारी निरीक्षक के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनका 1 दिन का वेतन काटने हेतु संबंधित को निर्देश दिए उनके कक्ष का ताला लगा पाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावली यों का रखरखाव एवं वादों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें निरीक्षण में जिलाधिकारी को तहसील परिसर की साफ-सफाई ठीक नहीं पाई गई जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालकों का पट्टा मछुआरों व निषाद समुदाय के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाए उसके उपरांत जिला अधिकारी के द्वारा ग्राम खेड़ा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां पर क्रय केंद्र में उपलब्ध नमी मापक यंत्र की डिस्प्ले खराब पाई गई जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने डिस्प्ले को ठीक कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गेहूं क्रय केंद्र में गेहूं की तौल होती पाई गई।