जिले में बढ़ते अपराधों पर व्यापार मंडल में रोष – 72 घंटे में व्यापारी हत्याकांड का खुलासा न होने पर सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
फतेहपुर। जिले में दिनों दिन बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। सोमवार की शाम बिंदकी कस्बे में व्यापारी की हत्या के मामले में व्यापार मंडल का कहना रहा कि यदि 72 घंटे के भीतर व्यापारी हत्याकांड का खुलासा न हुआ तो व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करके व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग करेगा।
उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक मंगलवार को शहर के पटेलनगर चौराहे के समीप स्थित नीलकंठ पैलेस में आयोजित हुई। बैठक में बिंदकी कस्बे के मीरखपुर मुहल्ला निवासी संतकुमार अग्रवाल की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट करते प्रशासन पर रोष के साथ आक्रोश प्रकट किया। तय किया गया कि तीन दिनों में यदि घटना का खुलासा करके अपराधियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित न की गई तो संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके घटना के खुलासे के साथ व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा हेतु व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग करेगा। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि कोरोना काल से विगत वर्ष से अविकसित कारोबार से टूटा व्यापारी अपराधियों के शिकंजे का शिकार बनता जा रहा है। आए दिन की घटनाओं से व्यापारियों में भय के साथ आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। शीघ्र खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी न हुई तो अपराधियों के हौसलों में वृद्धि हो जाएगी। जिसके लिए संगठन बेहद चिंतित है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज साहू, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, राकेश सिंह चौहान, प्रेमदत्त उमराव, श्रवण कुमार दीक्षित भी उपस्थित रहे।