सिरोही के सरूपगंज थाना इलाके के पेशुआ गांव में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और 1 लाख 7 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विजय कुमार पुत्र मोहनलाल खटीक ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह सुबह मजदूरी के लिए सीमेंट फैक्ट्री गया था। उसकी पत्नी आशा देवी सामान खरीदने के लिए सरूपगंज गई थी। उसकी पत्नी घरेलू सामान ख़रीदकर दोपहर 2 बजे घर आई तब उसने घर के ताले टूटे हुए देखे जिस पर उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पेटी में रखी सोने की दो चेन, सवा तोला चांदी की पायल, सोने के टोप्स, चांदी का कंदौरा, दो चांदी के जुड़ा, चार चांदी की गाय, पैर की कड़ी, चांदी के चार सिक्के, चांदी का मंगलसूत्र और 1 लाख 7 हजार रुपए नकद अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया।
घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी है।