लखनऊ के अलीगंज थाने में एक महिला ने शोहदे के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज कराया है। शोहदा महिला को पिछले पांच साल से परेशान कर रहा है। तीन साल पहले पीड़िता के शिकायत दर्ज कराने पर कुछ दिन शांत रहा। उसके बाद नंबर बदल-बदल कर फोन करने के साथ उसकी फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को भेज कर बदनाम करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस दोबारा मामले की जांच शुरू कर दी है।
फोटो एडिट कर बना दी अश्लील, कर रहा ब्लैकमेल
अलीगंज निवासी पीड़िता के मुताबिक, करीब पांच साल पहले सार्थक माथुर नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। उसने किसी तरह से मोबाइल नंबर हासिल कर परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो तैयार की और रिश्तेदारों को भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद 2019 में अलीगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर फरीद अहमद से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़िता के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कराने के कुछ दिन आरोपी शांत रहा, उसके बाद फिर परेशान करने लगा। पिछले कुछ दिनों से बच्चे को लेने स्कूल लेने जाते वक्त पीछा करता और अकेले में मिलने का दबाव बनाता। विरोध करने पर बदनाम करने और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है।
अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, पीड़िता के आरोपों के आधार पर सार्थक माथुर के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।