शराब ठेके पर मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने गांव गोकलगढ़ पहुंचकर घर के बाहर फायरिंग कर दी

 

हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेके पर मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने गांव गोकलगढ़ पहुंचकर एक घर के बाहर फायरिंग कर दी। वारदात रात साढ़े 11 बजे हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने जांच के बाद 3 नामजद बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालांकि अभी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है।

 

पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ निवासी भारत व अमन दोनों बुधवार की रात 10 बजे गांव गोकलगढ़ के टी-प्वॉइंट स्थित ठेके पर शराब लेने के लिए गए थे। शराब लेने के बाद पास में ही लगी रेहड़ी पर दोनों सलाद खरीद रहे थे। तभी गांधी, भड्‌डू व छोटू नाम के 3 शख्स पहुंच गए। इस दौरान पहले मामूली कहासुनी हुई और फिर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। अमन ने अपने किसी साथी महेश को फोन कर बुला लिया। महेश ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर घर भेज दिया। रात साढ़े 11 बजे भारत अपने साथी अमन के साथ घर बैठा हुआ था।

 

तभी एक स्कूटी और बाइक पर सवार होकर छोटू, गांधी और भड्‌डू अपने साथियों के साथ भारत के घर पहुंचे और फिर फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल गए, जिसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। भारत ने गोली चलने की सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और 3 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल एक भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी गोकलगढ़ गांव में दिल्ली पुलिस के जवान के घर भी फायरिंग की गई थी। इस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोकलगढ़ गांव में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.