शाह कस्बे में मासूम ने पहला रोज़ा रख कर की अल्लाह की इबादत

*शाह कस्बे में मासूम ने पहला रोज़ा रख कर की अल्लाह की इबादत*

शाह आलम वारसी ज़िला संवाददाता
फतेहपुर/शाह–अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ ही अब बच्चे भी उनके पीछे चल दिए हैं। रमजान माह में पड़ रही भीषण गर्मी और धूप की तपिश के बावजूद मासूम बच्चे भी रोजा रख कर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं।गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे निवासी मोहम्मद जावेद सिद्दीकी की 8 वर्षीय पुत्री अक्शा सिद्दीकी ने अपना पहला रोजा रखा।अक्शा सिद्दीकी से पूछे जाने पर अक्शा सिद्दीकी ने कहा कि काफी दिन से वह अपने अब्बू ,अम्मी, को रोजा रखते व इफ्तार करते देखती थी और उसके जहन में भी यह बात रहती थी कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करे। अक्शा सिद्दीकी ने साढ़े 15 घंटे का रोजा रखा और शाम कों मगरिब की अजान के वक़्त इफ़्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.