दरअसल, यह घटना अमेरिका के न्यू जर्सी की है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्चे का नाम रॉबर्ट स्टोनकर है, जो थर्ड क्लास का स्टूडेंट है और उसकी उम्र नौ साल है। वीडियो में दिख रहा है कि यह बच्चा अपनी क्लास में बैठा है और मुंह से बोतल का ढक्कन खोलकर पानी पीने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी ढक्कन पानी के साथ उसके गले में अटक गया।
बच्चे को समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। वह तुरंत अपनी सीट से उठा और टीचर के पास पहुंच गया और उसने टीचर को बताया कि उसका गाला चोक कर गया है। इसके बाद टीचर ने अपनी समझदारी से बच्चे के गले से ढक्कन को बाहर निकाल दिया। इसके लिए टीचर ने बच्चे को पीछे से पकड़ा और उसकी नाभि पर जोर लगाया। जैसे ही टीचर ने हल्का सा जोर लगाया, ढक्कन बच्चे के मुंह से निकल आया
रिपोर्ट के मुताबिक इस टीचर का नाम जेनिस जेनकिंस है। टीचर ने घटना के बाद खुद बताया कि यह ऐसी स्थिति थी कि इसमें कुछ भी हो सकता था। टीचर ने बताया कि ‘हेमलिच मैन्युवर’ एक तरीका होता है जिसके माध्यम से गले में कोई भी चीज अटकने के दौरान उसे बाहर निकाला जाता है। फिलहाल घटना के बाद लोग टीचर की तारीफ कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो